कोरोना को लेकर शिवहर, बांका व सीतामढ़ी में धारा 144 लागू।
प्रदर्शित चित्र

कोरोना के संक्रमण से सतर्कता हेतु अब बिहार के विभिन्न जिलों में धारा 144 लागू होना शुरू हो गया है। फिलहाल शिवहर, बांका व सीतामढ़ी में धारा 144 लागू किया गया है जिसके तहत अब 5 से अधिक व्यक्ति एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं। वहीँ इन जिलों में जुलूस, सभा, धरना, प्रदर्शन इत्यादि पे फिलहाल पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आपमें से बहुतों को पता ही होगा की कल बिहार सरकार द्वारा बुलाये गए विशेष बैठक में राज्य के सभी शिक्षण संसथान, सिनेमा घर, चिड़ियाघर, व पब्लिक पार्क को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया गया है।

अब एक तरफ जहाँ शिवहर जिले के एसडीएम आरिफ हसन ने जिले में धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है वहीँ दूसरी ओर बांका जिले के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने भी अपने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है। इधर समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भी अपने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है। धारा 144 लागू करने के अलावा इन जिलों के जिलाधिकारी ने अपने अपने जिलों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही लोगों से भयभीत न होने की अपील भी की है।

सोर्स: दैनिक जागरण

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *