बिहार में उच्च जाति के गरीब आईआईटी उम्मीदवारों के लिए खुला सुपर 100 संसथान।
बिहार में उच्च जाति के गरीब आईआईटी उम्मीदवारों के लिए खुला सुपर 100 संसथान।

बीते गुरुवार को बिहार पुलिस के पूर्व महानिर्देशक अभयानंद, जो की सुपर 30 के मूल संस्थापक भी है अब उच्च जातियों के गरीब लेकिन प्रतिभाशाली युवाओं को आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सेंध लगाने के लिए एक नए संस्था सुपर 100 की शुरुआत कर दी।

अभयानंद का कहना है की सुपर 100 उच्च जातियों के गरीब लेकिन प्रतिभाशाली बच्चों को मुफ्त बोर्डिंग, लॉज, शैक्षणिक सामाग्री, टुटोरिअल व आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास करने हेतु मार्गदर्शन देगी।

संसथान का नाम ब्रह्मजन सुपर 100 रखा गया है वहीँ 29 मार्च को संस्थान 100 लड़के50 लड़कियों को कोचिंग में एडमीशन देने के लिए एंट्रेंस टेस्ट लेगा। इस एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन बिहार के कुछ प्रमुख जिलें जैसे की पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, सासाराम, सारण, गोपालगंज, जहानाबाद, गया, बेगूसराय, मोकामा, बरबीघा, लखीसराय, औरंगाबाद, नवादा, भागलपुर और मोतिहारी में किया जाएगा।

आपको बता दें की सुपर 100 से पहले अभयानंद ने ऐसे ही दो संस्थानों को खोल रखा है एक तो सुपर 30 जो की सबसे पहले साल 2002 में खोला गया, वहीँ इसके अलावा सुपर 30 के ही तर्ज़ पे साल 2008 में मुस्लिम समुदाय के गरीब बच्चों आईआईटी क्लियर कराने हेतु रहमानी 30 खोला था जिसका भी प्रदर्शन काफी अच्छा है।

यह भी पढ़ें: बिहार के 28 हज़ार मिडिल स्कूलों में होगी शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *