राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से राज्य में शराब यानी की अल्कोहल बनाने देने की मांग की है। आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार से आग्रह की है की राज्य में सैनिटाइज़र का उत्पादन शुरू करने के लिए हैंड सैनिटाइज़र निर्माताओं के साथ मिलकर कुछ बंद पड़ी शराब की भट्टियों को फिर से खोलने पर विचार करना चाहिए।
इसके अलावा राज्य सरकार को राज्य में मौजूद सभी चीनी मीलों से इथाइल अल्कोहल, इएनए और इथेनॉल की मांग करनी चाहिए।
बिहार में साल 2016 में ही राज्य सरकार ने शराब की साड़ी भटियाँ बंद करवा दी थी इसके अलावा राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू करवा दिया था। बिहार में फिलहाल शराब से जुड़े सारे व्यापार, उत्पादन, सेवन इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध है।
वैसे हमें भी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा दिया गया ये सुझाव काफी अच्छा लगा चुकी राज्य व देश में कोरोना फैलने के बाद हैंड सेनेटाइजर की किल्लत हो गयी है ऐसे में अगर बिहार अलकोहल उत्पादन शुरू कर सेनेटाइजर की किल्लत को रोक सके तो फिलहाल की स्थिति में ये काफी कारगर होगा।
वैसे विशेषज्ञों की माने तो सेनेटाइजर वही अच्छा होता है जिसमे कम से कम 60 प्रतिशत मात्रा में अलकोहल मौजूद हो। वैसे अब देखना ये होगा की क्या नीतीश सरकार तेजस्वी की मांग की पूर्ति करते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को टेस्ट करने के लिए बिहार के पास केवल 1500 किट ही मौजूद हैं।