जी हाँ यह बात है बिहार के अररिया जिले की जहाँ बीते मंगलवार को एक 20 सेकंड की वीडियो तेजी से वायरल हुई थी। वीडियो में एक होमगार्ड जवान को उठक बैठक करते देखा गया। मालूम पड़ा ये उठक बैठक जवान से इसलिए करवाया गया क्योंकी उसने एक कृषि पदाधिकारी की गाड़ी को रोकने की जुर्रत की।
वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को भी देखा गया जो जवान को कृषि पदाधिकारी की गाड़ी को रोकने के लिए डांट रहे थे। मालूम पड़ा की ये पुलिस अधिकारी एडिशनल सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह है जिन्हे बाद में बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जी ने निलंबित कर दिया।
ऊपर दिया गया वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आनन फानन में जाँच के आदेश दिया गए। यहाँ तक की बिहार के कृषि मंत्री ने भी 24 घंटे के भीतर करवाई की बात कही थी, इसके अलावा बिहार के पुलिस मुखिया डीजीपी ने भी अपने विभाग के एक साथी सिपाही के साथ हुई इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई थी। बहरहाल जांच के नाम पर कुछ ख़ास नहीं हुआ बल्कि उलटे कृषि पदाधिकारी को स्थानांतरण के साथ प्रमोशन दे दिया गया। बिहार सरकार द्वारा जारी किये गए अधिसूचना के अनुशार अररिया जिला के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार का स्थानांतरण उपनिदेशक (प्रशिक्षण कार्यालय) अपर कृषि निदेशक प्रसार पटना में किया गया है।
सोर्स: न्यूज़ 18