राज्य में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे व सरकारी दफ्तरों में भीड़ न हो इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बीते 31 मार्च तक राज्य के सभी सरकारी कर्मियों को अलटरनेट डे ऑफिस आने को कहा था। अब जैसा की प्रधान सचिव द्वारा दी गयी आदेश की अवधि बीते मंगलवार को समाप्त हो गयी तो मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी अधिकारीयों एवं कर्मियों को बुधवार यानी की 1 अप्रैल से प्रतिदिन कार्यालय आने का आदेश दिया है।

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी का कहना है की जिले में कोरोना के खतरे के साथ साथ एईएस के खतरे को भी मद्देनज़र रखते हुए ये फैसला लिया गया है। जिले में आपदाजनक स्थिति पैदा न हो इस बाबत यह फैसला लिया गया है। मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने बताया की फिलहाल जिले के कई विभाग को रविवार के साथ साथ अवकाश के दिनों में भी खोल कर रखा जाएगा एवं बिना अनुमति के कोई भी सरकारी कर्मी व अधिकारी मुख्यालय छोड़ कर नहीं जायेगे। वहीँ किसी भी स्थिति में उनका मोबाइल बंद नहीं हो चाहिए।

सोर्स: दैनिक भास्कर

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *