सीएम नीतीश का आदेश: स्कूलों में बने क्वारंटाइन सेंटर में तैनात हो सरकारी कर्मी।
सीएम नीतीश का आदेश: स्कूलों में बने क्वारंटाइन सेंटर में तैनात हो सरकारी कर्मी।

सीएम नीतीश ने राज्य के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है की सरकारी कर्मियों को स्कूलों में बने क्वारंटाइन सेंटर में प्रभारी बनाकर बेहतर ढंग से काम सुनिश्चित कराएं। इस अलावा मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है इन स्कूलों में लोगों के ठहरने और भोजन के लिए बेहतर व्यवस्था करवाएं।

इसके लिए मुखिया, सरपंच, व स्थानीय प्रतिनिधि की भी मदद लें। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा है मजदूरों के लिए अगर जरूरत हो तो पटना में राहत केंद्रों की संख्या को बढ़ाएं। आपको बता दें की दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहार के निवासियों के लिए सीएम रोज उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं।

बुधवार को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया की जो लोग बहार से राज्य में आये हैं उनके स्क्रीनिंग, भोजन, आवाशन, और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का पूरा ख़याल रखा जाए। सीमावर्ती इलाके में राहत केंद्रों का पूरा ख्याल रखा जाए।

सोर्स: हिंदुस्तान

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *