वैसे तो अब तक मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज़ नहीं पाया गया है लेकिन ऐतिहातन मुजफ्फरपुर प्रशासन शहर में लोगों के बीच कोरोना संक्रमण गलती से भी न फैले इसके लिए कई कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित की हुई है, फिर चाहे वह मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर खरी रेलवे कोचेस में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आइसोलेशन वार्ड बनाना हो या फिर एसकेएमसीएच में कोरोना जाँचने के लिए जाँच घर की व्यवस्था की माँग करना हो।
इसी बीच आज दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित के रिपोर्ट के अनुशार शहर में कोरोना संक्रमण गलती से भी न फैले इस बाबत फिलहाल शहर की सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे की सब्जी और अनाज मंडियों में डिसइंफेक्शन टनल बनाई जा सकती है। इस टनल को बनाने के लिए फिलहाल नगर निगम एजेंसी की तलाश कर रही है और एजेंसी के मिलते ही इंस्टालेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा।
क्या होता है डिसइंफेक्शन टनल?
डिसइंफेक्शन टनल को आप के बोहोत बड़ी मोटी पाइप के तरह समझ सकते हैं जिसके अंदर से आपको गुजरना होगा और इसी पाइप के अंदर आपको अलग अलग चेमिकल्स के जरिये डिसइंफेक्ट किया जाएगा। इस डिसइंफेक्शन टनल को मंडी के एंट्री और एग्जिट पॉइंट को इनस्टॉल किया जाएगा।
फिलहाल इस बाबत हमारे पास इतनी ही जानकारी उपलब्ध हो पायी है बहरहाल जैसे ही हमें और कोई नई जानकारी प्राप्त होगी हम आपके साथ उस जानकारी को साझा जरूर करेंगे।