बिहार में सक्रिय कोरोना मामलों में हो रहा है सुधार।

पिछले दो दिनों में बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आई है। परसो जहाँ राज्य में कुल कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 44 थी वहीँ कल यह घट कर 37 हो गयी वहीँ आज 10 बजे सुबह तक राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 36 बताई गयी है।

बिहार में अब तक 64 कोरोना पॉजिटिव मामलें दर्ज़ किये गए हैं जिनमें से 26 अब रिकवर कर चुके हैं वहीँ फिलहाल 36 सक्रिय मामले अब भी राज्य में मौजूद हैं। अगर हम बिहार के जिलों की बात करें तो ये सारे कोरोना पॉजिटिव मामले फिलहाल राज्य के 11 जिलों में ही दर्ज़ किये गए हैं और इन 11 जिलों के नाम इस प्रकार से हैं।

जिलाअब तक कोरोना के कुल मामलेकोरोना से मौतकितने हो गए स्वस्थ्य
सिवान2906
बेगूसराय801
मुंगेर716
पटना505
गया503
गोपालगंज302
नवादा301
नालंदा302
सारण101
लखीसराय101
भागलपुर101
14 अप्रैल सुबह 10 बजे तक बिहार में कोरोना के आंकड़े।

फिलहाल राज्य के 6 जिलों में हैं कोरोना सक्रिय मामलें।

अब जैसा की आप ऊपर दिए गए टेबल में देख सकते हैं की फिलहाल राज्य में कोरोना सक्रिय मामले राज्य के 6 जिलों में ही हैं और ये जिले हैं सिवान, बेगूसराय, गया, गोपालगंज, नवादा, और नालंदा। आज सुबह 10 बजे तक की रिपोर्ट के अनुशार, सिवान में फिलहाल 23 कोरोना सक्रिय मरीज़ मौजूद हैं, बेगूसराय में 7, गया में 2, गोपालगंज में 1, नवादा में 2, नालंदा में 1

वैसे आज पिछले महीने 24 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्थापित देशव्यापी 21 दिनों की लॉकडाउन की समाप्ति होनी थी, लेकिन देश में कोरोना के असंतुष्ट परिणाम देखने उपरांत आज प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों की देशव्यापी को 19 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। यानी की अब पूरे देश में लॉकडाउन की समाप्ति आगामी 3 मई को पूर्ण होगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए इस फैसले की हम भी सराहना करते हैं चुकी अभी भारत के पास इस वैश्विक महामारी से निपटने का यही एक मात्र विकल्प है। तो हमारा भी आपसे निवेदन हैं घर में रहें सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने देने में योग्यदान दें।

सोर्स: संजय कुमार (प्रधान सचिव, बिहार स्वस्थ्य विभाग)

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *