राजभवन ने अधिसूचना जारी कर बिहार के दो विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति की है। ये विश्वविद्यालय है पटना विश्वविद्यालय और दरभंगा स्थित कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय। पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एच एन प्रसाद को नया कुलपति बनाया गया है वहीँ कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रोफेसर राजेश सिंह को नए कुलपति के रूप में कार्यरत किया गया है।
मौजूदा समय में प्रोफेसर एच एन प्रसाद नालंदा विश्वविद्यालय के भी कुलपति हैं। वहीँ प्रोफेसर राजेश सिंह पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति है। राजभवन द्वारा जारी किये गए अधिसूचना में दोनों कुलपतियों को 2 मई तक अपना कार्यभार सँभालने का आदेश दिया गया है।
दोनों विश्वविद्यालय में कुलपतियों की नियुक्ति के अलावा बिहार राजयपाल श्री फागु चौहान ने सभी विश्वविद्यालयों को आदेश दिया है की लॉकडाउन के दौरान किसी भी स्थिति में शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों का वेतन न रुके।
यह भी पढ़ें: कोरोना के चपेट में अब बिहार के बिजली विभाग के 20 हज़ार कर्मचारियों का पेंशन और वेतन भी।