कोरोना से सतर्कता हेतु मुजफ्फरपुर के 30 लोगों पर है स्वास्थ्य विभाग की नज़र।

बिहार में कोरोना का संक्रमण फैल तो रहा है बहरहाल बिहार के 28 जिले अब भी कोरोना से अछूते हैं जो की रहत की बात है वहीँ 10 जिलों में फिलहाल कोरोना के मरीज़ पाए गए हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेश किये गए आंकड़ों के अनुशार बिहार के कुल 38 जिलों में से फिलहाल सिर्फ 10 जिलों में ही कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं। यह 10 जिले इस प्रकार से हैं।

इन 10 जिलों को हमने निचे सूचीबद्ध किया है।

जिला का नामकोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या
1.सिवान10
2.मुंगेर7
3.पटना5
4.गया5
5.गोपालगंज3
6.नालंदा2
7.बेगूसराय3
8.भागलपुर1
9.सारण1
10.लखीसराय1

बीते मंगलवार को राज्य में 6 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले जिसमे से दो मरीज़ महिला है, इसके अलावा सिवान और बेगूसराय से 2-2 मरीज़ मिले। कल सिवान से मिले दोनों मरीज़ एक ही परिवार हैं जबकि बेगूसराय से मिले मरीज़ों की उम्र महज़ 15 और 16 साल है। कल मिले 6 मरीज़ों की वजह से अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 38 हो गई है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *