अब सर्दी खांसी और बुखार की दवा लेने के लिए देना होगा मोबाइल नंबर।

बिहार में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने एक नए पहल की शुरुआत की है जिसके तहत अब अगर किसी को भी सर्दी खासी और बुखार होता है तो दवाखाना से उसे दवाई प्राप्त करने के लिए वहां ग्राहकों को अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर देना होगा।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कोरोना संदिग्ध मरीज़ सर्दी खासी और बुखार की दवा लेकर घर पर ही पड़े रहते हैं जिस कारण से वे दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं इस वजह से यह व्यवस्था लाइ जा रही है। इस व्यवस्था के कारण स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमित मरीज़ तक पहुँचने में मदद मिलेगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आदेश के बाद पटना के सिविल सर्जनों ने जिले के सभी मेडिकल स्टोर पर यह आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत अब अगर कोई भी व्यक्ति मेडिकल स्टोर पर सर्दी खांसी या बुखार की दवा लेने आता है तो दवा दुकानदारों को उस व्यक्ति की उपर्युक्त जानकारी एक रजिस्टर में मेन्टेन करनी है और प्रतिदिन वह जानकारी शाम को औषधि निरीक्षकों से साझा करनी होगी।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *