बात बीते सोमवार की है जब मुजफ्फरपुर में लोगों को अचानक से आरोग्य सेतु ऍप में 10 किलोमीटर की रेंज में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की सूचना दिखना लगा। बहरहाल बिहार सरकार के आकड़ों की माने तो मुजफ्फरपुर जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ नहीं मिला है। कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की सूचना दिखने के बाद लोग भयभीत हो गए और अपने सगे सम्बन्धियों को फ़ोन कर जानकारी प्राप्त करने में जूट गयें। कुछ लोगों ने ऍप को दोबारा से इनस्टॉल करके भी देखा लेकिन तब भी सूचना वहीँ दिख रहा था।
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी जांच पड़ताल की और इस बारे में एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने बताया की मुजफ्फरपुर में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ नहीं मिला है लेकिन आरोग्य सेतु ऍप मिठनपुरा इलाके में 10 किलोमीटर के दायरे में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज दिखा रहा है। इसके अलावा बैरिया में एप में 1 किलोमीटर के दायरे में पॉजिटिव मरीज का अलर्ट मिल रहा है।
मुजफ्फरपुर डीएम ने बतलाया की कुछ दिन पहले भी ऍप में एक मरीज़ की पॉजिटिव होने की जानकारी मिल रही थी, लेकिन बाद में लोकेशन ट्रेस कर जब उस शख्स की जांच कराई गई तो उसका रिपोर्ट नेगेटिव आया। ऐसा लगता है कि गलत विकल्प दब जाने से यह दिखने लगता है, लेकिन फिर भी संबंधित व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस कर जांच कराई जाएगी।
वैसे आप सभी को एक बार फिर से बतला दें की मुजफ्फरपुर में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।
इनपुट: फर्स्ट बिहार