इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली से जहाँ केंद्र सरकार ने देश में 30 जून तक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। हालांकि श्रमिक स्पेशल ट्रेन और राजधानी स्पेशल ट्रेन पहले की तरह चलती रहेंगी। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वहीँ केंद्र सरकार ने कहा है की 30 जून तक बुक किये गए सभी टिकट को कैंसिल किया जाए और यात्रियों को पूरा किराया लौटाया जाए।

आपको बता दें की इससे पहले भारतीय रेलवे ने एक सर्कुलर जारी किया था जिसमे उन्होंने 22 मई से सभी ट्रेनों (मेल, एक्सप्रेस, सताब्दी ट्रेनों) के परिचालन करने का फैसला लिया था। बहरहाल अब जारी किये गए नए सर्कुलर में भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन और राजधानी स्पेशल ट्रेन को छोड़ कर सभी ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक पूर्णतः रद्द करने का फैसला लिया है।
आपका इस बारे में क्या ख्याल है निचे हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बतलायें। इसके अलावा अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स पसंद आते हैं तो इसे शेयर करना न भूलें।