कोरोना के खतरे को देखते हुए मुजफ्फरपुर में धारा 144 लागू

बात परसो सुबह शनिवार की है जब काजिमोहम्मदपुर थाना छेत्र के लीची बागान स्थित रेलवे कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में रह रहे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन मास्टर शंभू कुमार की पत्नी कुमारी हेमलता की संदिग्ध परिस्तिथि में मौत हो गयी। फिर सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में आनान फानन में मृतिका कुमारी हेमलता को जला दिया गया।

इसके बाद कुमारी हेमलता के भाई विकास कुमार ने काजीमोहम्मदपुर थाना में हत्या के धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज़ करवाई जिसमे उन्होंने उनकी बहन के हत्या करने के बाद शव को पंखे से लटका देने का आरोप कुमार हेमलता के पति शंभु कुमार पर लगाया। विकास ने ये भी बतलाया की घटना का कारण शंभू कुमार का जमालपुर की एक युवती के साथ अवैध संबंध था जिसका विरोध उसकी बहन किया करती थी, जिस बाबत शंभू कुमार उसे प्रताड़ित करता था व जान से मारने की धमकी भी देता था। वहीँ मौका देखकर उसकी बहन की हत्या कर साक्ष्य को नष्ट करने के लिए शव का दाह संस्कार कर दिया।

पुलिस ने इस बाबत शंभू कुमार को कोर्ट के समक्ष पेश किया और कोर्ट ने आरोपी को (यानि की शंभू कुमार को) न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने शंभू कुमार से काफी लंबी पूछताछ भी की बहरहाल वो अपने पुराने बयानों को ही दोहराता रहा। फिलहाल पुलिस शंभू कुमार के मोबाइल के कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है।

सोर्स: दैनिक जागरण

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *