पूरा देश कोरोना महामारी के कारण परेशान है इस बीच बिहार में भी कोरोना संक्रमण राज्य के 38 जिलों में से 36 जिलों में पहुँच चूका है। बिहार में अब केवल दो जिले बचे है जहाँ अभी तक कोरोना ने अपने पाँव नहीं पसारे हैं ये दो जिले हैं मुजफ्फरपुर और जमुई। बीते शुक्रवार को 29 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 579 पहुँच चुकी है। शुक्रवार को समस्तीपुर से सबसे ज्यादा 6, पटना से 5, दरभंगा से 4 और कटिहार, पूर्वी चंपारण, बांका, बेगूसराय, नवादा, नालंदा और भागलपुर से 1 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।
शुक्रवार को कोरोना ने तीन नए जिलों में अपना पाँव पसारा
शुक्रवार को कोरोना ने तीन नए जिलों में अपना पाँव पसारा और ये तीन नए जिले हैं सहरसा, सुपौल और खगड़यिा जहाँ सहरसा से 2, सुपौल से 1 और खगड़यिा से 4 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एक तरफ जहाँ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 579 हो चुकी है वहीँ राज्य में अब तक 267 कोरोना संक्रमित मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं। इस हिसाब से फिलहाल राज्य में अभी 579 – 267 = 312 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज़ मौजूद है। पिछले 24 घंटे में 49 कोरोना संक्रमित मरीज़ ठीक हो चुके हैं।