बीते कुछ हफ़्तों में बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों में काफी तेज़ी आई है वहीँ कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है की यह तेज़ी राज्य में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के कारण है। 13 मई को बिहार CMO ऑफिस द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुशार अब तक राज्य में एक लाख से ज्यादा श्रमिक आ चुके हैं वहीँ आने वाले दिनों में चार लाख से ज्यादा श्रमिक और आएंगे। बहरहाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी श्रमिक भाइयों का राज्य में स्वागत किया है।
राज्य में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो, अब बिहार में ऐसा कोई भी जिला नहीं बचा है जहाँ कोरोना ने दस्तक नहीं दिया है। कोरोना अब बिहार के सभी 38 जिलों में फैल चूका है। इन 38 जिलों में मुंगेर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इस आर्टिकल को लिखते वक़्त मुंगेर में कुल 122 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किये गए हैं। वैसे अगर कोरोना के संदर्भ में बिहार की तुलना अन्य राज्यों से की जाए तो यहाँ काफी कोरोना संक्रमित मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं। इस आर्टिकल को लिखते समय राज्य में कुल 413 कोरोना संक्रमित मरीज़ ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा आज राज्य में पहला कोरोना अपडेट (जिसमे 6 संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं) मिलने के साथ राज्य में कोरोना की कुल आंकड़ों ने 1000 मार्क को भी पार का लिया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों को अब गाड़ी पास बनवाने की जरूरत नहीं।