बीते 29 अप्रैल से खोले गए राज्य के 534 प्रखंड में तकरीबन 15 हज़ार से ज्यादा क्वारंटाइन सेंटर 15 जून से बंद हो जाएंगे। 31 मई को बिहार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किये गए आदेश के अंतर्गत इन क्वारंटाइन सेंटरों को 15 जून से बंद कर दिया जाएगा। अब तक इन क्वारंटाइन सेंटरों में तकरीबन 15 लाख 22 हज़ार लोग क्वारंटाइन रह चुके हैं।
जैसे की आप सभी को पता ही होगा की बीते एक जून को केंद्र सरकार ने सामान्य ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिए था जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने भी यह फैसला लिया की श्रमिक ट्रेनों को छोड़ कर अन्य ट्रेनों से आने वालों को क्वारंटाइन कैंप में नहीं रखा जाएगा। गत 21 मई को विभाग ने निर्णय लिया था कि देश के 11 शहरों सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरूग्राम (गुड़गांव), नोएडा, कोलकाता और बंगलूरू से आने वालों को ही क्वारंटाइन कैम्प में रखा जाएगा। बाकी शहरों से आने वालों में कोई लक्षण नहीं पाए जाने पर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा।
शनिवार को राज्य के एक हजार कैम्पों में लगभग 20 हजार लोग रह रहे थे जिन्हें 15 जून के बाद होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा।