एक तरफ जहाँ पूरा देश संभावित चीन द्वारा फैलाए गए कोरोना महामारी से परेशान है वहीँ अभी हाल में लद्दाख में हुई विवाद ने देश में चीनी लोगों के प्रति काफी नाराज़गी भर दी है। अब एक खबर सामने निकल कर आ रही है बिहार के गया जिले से जहाँ बोधगया में होटल और रेस्तरां के प्रबंधकों ने अब से चीनी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दी है। बोधगया होटल एसोसिएशन और बोधगया रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने एक साथ बैठकर यह निर्णय लिया है। बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव कहते हैं की बोधगया में मौजूद सभी होटल अब से चीनी यात्रियों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
जैसा की हम सभी को पता है बोधगया गया का एक शहर है जहाँ भगवान बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति की थी और चुकी ये पर्यटक स्थल है तो हर साल यहाँ तकरीबन 10 हज़ार से ज्यादा चीनी नागरिक घूमने आते हैं और शहर में मौजूद होटल में ठहरते हैं। अब देखा जाए तो भारत सरकार या फिर भारत में मौजूद किसी भी राज्य सरकार ने चीनी सामान या फिर नागरिकों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। बहरहाल अब जब बोधगया में होटल एसोसिएशन ने चीनी यात्रियों के होटल में ठेहराव पर प्रतिबंध लगा दिया है तो ये देखना काफी आश्चर्यजनक होगा की क्या चीनी नागरिक अब बोधगया घूमने आएंगे। और इस बारे में सरकार क्या रुख इख़्तेयार करती है।