बिहार में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 6000 के पार पहुँच चूका है वहीँ आज बिहार स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए पहले अपडेट में राज्य के 18 जिलों में कुल 87 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है। अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 6183 हो चुकी है। बहरहाल 3316 मरीज़ अब तक ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 230 संक्रमित मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं वहीँ अब तक राज्य में 1,16,671 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। अभी अगर हम राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित ( जहाँ कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस मौजूद है) हुए जिले की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर खगड़िआ फिर सिवान, भागलपुर, मधुबनी, पूर्णिया, सुपौल, मुंगेर, और पटना है। इन सभी जिलों अभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 100 के पार ही है। इसके अलावा फिलहाल वहीँ राज्य के सभी 38 जिले कोरोना से प्रभावित हैं। कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुशार मुजफ्फरपुर में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 132 था जिनमे से अब तक 49 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं वहीँ 1 मरीज़ की पूर्व में मृत्यु भी हो चुकी है।
संजय कुमार मोनू
संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय... More by संजय कुमार मोनू