इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली से जहाँ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कल साँस लेने में परेशानी और तेज़ बुखार आने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को राजीव गाँधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमे जाँच के बाद उनका रिजल्ट नेगेटिव आया था वहीँ जब आज फिर से उनके सैंपल का जाँच किया गया तो रिजल्ट पॉजिटिव निकला।
इसी बीच बीते कुछ दिनों में सत्येंद्र जैन काफी बैठकों में भाग लेते रहे। आपने भी देखा होगा की अभी हाल ही में जब गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से साथ बैठक किये थे तो वहां भी सत्येंद्र जैन मौजूद थे। अब इस बीच कयास ये लगाया जा रहा है की हाल में सत्येंद्र जैन के संपर्क में आये सभी व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जायेगी वहीं उन्हें क्वारंटाइन भी किया जाएगा।
सत्येंद्र जैन के अलावा दिल्ली में आप विधायक आतिशी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी हैं। इसके अलावा आज बिहार में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आयी।