चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद के 9 सीटों के लिए चुनाव की अनुसूची जारी कर दी है। बिहार विधान परिषद में खाली हो रही 9 सीटों के लिए आगामी 6 जुलाई को वोटिंग की जायेगी। चुनाव में भाग लेने के लिए 18 जून से नामांकन शुरू हो जाएगा वहीँ 25 जून तक यह नामांकन प्रक्रिया चलेगा। 26 जून को स्क्रूटिनी की जायेगी वहीँ 29 जून तक इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

इसके बाद 6 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी वहीँ 6 जुलाई के ही शाम 5 बजे से मतों की गिनती भी की जाएगी। अंततः 8 जुलाई के पहले निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी कर ली जायेगी।

बिहार विधान परिषद के जिन 9 सीटों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उसमे अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, पीके शाही , संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राजा मोहन शर्मा, सोने लाल मेहता और मोहम्मद हारुन रशीद, हीरा प्रसाद बिंद का नाम शामिल है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें की बिहार विधान परिषद चुनाव में विधायक ही वोटर होते हैं। वहीँ बिहार विधान परिषद में मौजूदा विधायकों की संख्या के अनुसार इन 9 सीटों में से 3-3 सीटें जदयू और राजद, 2 सीटें बीजेपी व 1 सीट कांग्रेस के खाते में जाते दिख रही है।

यह भी पढ़ें: 15 जून से बंद हो जाएंगे बिहार के सभी क्वारंटाइन सेंटर।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *