यूपी से बिहार पहुंचा टिड्डियों का दल - 10 सीमावर्ती जिलों में अलर्ट घोषित।

बीते गुरूवार को बिहार के रोहतास और बक्सर जिले के कई गाँव में टिड्डियों ने हमला बोल दिया। टिड्डियों के इस हमले से जहाँ एक तरफ इन गांवों के किसान परेशान हैं वहीँ दूसरी और बिहार कृषि विभाग ने राज्य के 10 सीमावर्ती जिलों में टिड्डियों के आने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा बिहार राज्य कृषि विभाग ने सम्बंधित अधिकारियों को इन जिलों में कैंप कर निगरानी करने का आदेश दिया है।

अब तक जो रिपोर्ट आई है उसमे बिहार आये इस टिड्डियों के दल को काफी छोटा बतलाया गया है इसके अलावा ये सतर्क किया गया है की यूपी के प्रयागराज से टिड्डियों के एक बड़ा दल आ सकता है। अगर ऐसा होता है तो राज्य के 10 सीमावर्ती जिलों में किसानों को काफी नुक्सान झेलना पर सकता है।

कृषि सचिव डॉ. एन सरवन कुमार ने पौधा संरक्षण निदेशालय के अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। रविवार के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे। कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद, सारण, भोजपुर, गया, सिवान, गोपालगंज एवं पश्चिमी चंपारण जिलों की सभी पंचायतों में चेतावनी जारी कर दी गई है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *