राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपमें से बहुतों को पता ही होगा की पिछले हफ्ते रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और फिलहाल उनका इलाज़ पटना के एम्स अस्पताल में चल रहा है।
अभी हाल ही राजद के पांच विधानपार्षद जदयू में चले गए थे वहीँ अब पार्टी के राष्ट्रीय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का भी पार्टी को छोड़ कर जाना पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है।
लोजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता राम किशोर सिंह उर्फ़ रामा सिंह के राजद ज्वाइन करने की चर्चा बीते दिनों में हो रही है। कुछ लोगों का कहना है की रामा सिंह 29 जून को राजद ज्वाइन करेंगे। और कहा ये भी जा रहा की रघुवंश बाबू के पार्टी छोड़ने की वजह भी यही है।
जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें की किसी जमाने में रामा सिंह लालू यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह की कट्टर विरोधी थे और रामा सिंह के राजद ज्वाइन करने की बात को लेकर रघुवंश बाबू और पार्टी के अन्य कई नेता काफी नाराज़ है। ये वही रामा सिंह हैं जिन्होंने रघुवंश प्रसाद सिंह को साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वैशाली सीट से एक लाख से ज्यादा वोट से हराया था।