आज से 10 दिन पहले भारत में कोरोना का आंकड़ा 2 लाख के आस पास था वहीँ आज जब इस आंकड़े को फिर से अपडेट किया गया तो यह आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया। महज 64 दिनों में भारत में कोरोना का आंकड़ा 100 से 1 लाख पहुंच गया था। फिर 14 दिनों के अंदर यह आंकड़ा 2 लाख के पड़ाव को भी पार कर गया। भारत अब कोरोना से प्रभावित होने वाली दुनिया की चौथी सबसे बड़ी देश हो चुकी है।
हालांकि इस बारे में बीते शुक्रवार को भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बोला गया की देश में कोरोना संक्रमण की गति में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया की अब देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के दोगुना होने का रेट 15.4 दिन से घट कर 17.4 दिन हो चूका है। देश में फिलहाल कोरोना सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1 लाख 45 हज़ार के आस पास हैं वहीँ अब तक 1 लाख 54 हज़ार के आस पास मरीज़ कोरोना से स्वस्थ्य भी हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में अभी हाल ही में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 1 लाख के पार हुआ है वहीँ दिल्ली में कोरोना अपने पाँव तेज़ी से पसार रहा है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा (3717) मरीज़ों की जान गयी है जिसके बाद गुजरात और दिल्ली का नंबर आता है जहाँ अब तक 1415 और 1214 मरीज़ों की अब तक जान जा चुकी है। इसके अलावा अगर अन्य राज्यों की बात करें तो वहां अब तक कोरोना संक्रमित मृत मरीज़ों की संख्या इस प्रकार से है।
पश्चिम बंगाल – 451
मध्यप्रदेश – 440
तमिल नाडु – 367
उत्तर प्रदेश – 365
राजस्थान – 272
तेलंगाना – 174
आंध्र प्रदेश – 80
कर्नाटक – 79
हरयाणा – 70
पंजाब – 63
जम्मू कश्मीर – 53
बिहार – 36
उत्तराखंड – 21
केरला – 19
ओडिशा – 10
झारखण्ड – 8
असम 8
बीते शुक्रवार को एक ही दिन में देश की राजधानी दिल्ली में 2000 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई। इसके बावजूद भी केंद्र सरकारी अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है की अब तक भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसफर नहीं हुआ है और आश्चर्य की बात ये है की इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च खुद कह रहा है की हम लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।