जिले में बीते गुरुवार को 122 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि की गयी है। एसकेएमसीएच प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने बताया की कल एसकेएमसीएच में 185 सैम्पल्स की जाँच की गयी जिसमे से 61 मामले पॉजिटिव निकल कर सामने आये। इसके अलावा जिला कोविड केयर व संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अमिताभ सिन्हा ने बताया कि सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी स्तर पर 463 नमूनों की जांच हुई जिसमें भी 61 मामले पॉजिटिव मिले। तो इस तरह से कल जिले में कुल मिलकर 122 नए पॉजिटिव मामले सामने आये।
इसके अलावा कल 49 पूर्व में संक्रमित हुए मरीज़ों के स्वस्थ होने की भी पुष्टि की गयी। कल जिले में कोरोना के संदर्भ में जो सबसे बुरी खबर सामने आई वो ये की पटना में इलाजरत मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध सर्जन मेजर डॉ एके सिंह और दंत चिकित्सक डॉ गोविंद प्रसाद की इस बिमारी से मृत्यु हो गयी। आइएमए अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार ने बताया कि डॉ. एके सिंह और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव होकर पटना एम्स में इलाजरत थे। इलाज के क्रम में पहले उनकी हालत में सुधार हुआ था। लेकिन अचानक दूसरी बार बीमार पड़ने पर उनका निधन हो गया।
एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में फिलहाल 33 मरीज़ हैं भर्ती।
एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने बताया कि कोरोना वार्ड में तीन नए पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है वहीँ वार्ड में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हो गई है।
ग्लोकल अस्पताल और तुर्की मेडिकल कॉलेज को भी इलाज़ के लिए तैयार कर लिया गया है।
एसडीजेएम कॉलेज तुर्की में एक सौ ऑकसीजन सिलेंडर व ऑक्सीमीटर पहुंच गया है। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि ग्लोकल अस्पताल व तुर्की मेडिकल कॉलेज को इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। तुर्की में मरीज भर्ती हो रहे है। मरीज की संख्या बढ़ेगी तो ग्लोकल में भी इलाज होगा।