बिहार के 15 जिलों में रेलवे कोच में आइसोलेशन वार्ड बनाने की प्रक्रिया हुई शुरू।

राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार के 15 चुनिंदा जिलों के रेलवे स्टेशन पर रेलवे के 20 कोच में आइसोलेशन वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन पंद्रह जिलों के रेलवे स्टेशन पर रेलवे कोच में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है उनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं।

  1. मुजफ्फरपुर
  2. सीतामढ़ी
  3. दरभंगा
  4. समस्तीपुर
  5. सिवान
  6. सहरसा
  7. बरौनी
  8. रक्सौल
  9. भागलपुर
  10. कटिहार
  11. जयनगर
  12. नरकटियागंज
  13. छपरा
  14. सोनपुर
  15. पटना जंक्शन

आपको बता दें इन 20 कोच में से कुछ कोच जनरल बोगी का होगा तो वहीँ कुछ कोच ऐसी बोगी का। ऐसी बोगी में चिकित्सा व मेडिकल स्टाफ के रहना का प्रबंध होगा। इसके अलावा हर एक कोच में 16 बेड की व्यवस्था होगी। वहीँ पंखे, पानी, व शौचालय की भी व्यवस्था होगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत के अनुशार इन सभी कोच को ऊँची जगह पर व्यवस्थित किया जाएगा ताकि बारिश में किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *