मुजफ्फरपुर के मीनापुर में तब हड़कंप मच गया जब गुरुवार को प्रखंड में 23 कोरोना संक्रमित मरीज़ की रिपोर्ट सामने आई। स्वास्थ्य प्रबंधक दिलीप कुमार के मुताबिक इन 23 कोरोना संक्रमित मरीज़ों में से 17 मरीज़ मझौलिया पंचायत के हैं वहीँ 6 मरीज़ रघई पंचायत के। अब मीनापुर प्रखंड में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है।
मिले गए सभी मरीज़ों में से अधिकांश प्रवाशी मजदूर हैं लेकिन कई ऐसे भी हैं जिनका अब तक कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रहा है। अब आप ही सोचिये कोरोना किस तरह से अपना पाँव पसारते जा रहा है। आज मिले इन 23 मरीज़ में से 20 पुरुष हैं वहीँ 3 महिला है। इन मरीज़ों में एक 8 साल का बच्चा भी है वहीँ तीन 60 वर्ष उम्र के लोग भी।
स्थानीय मुखिया की मदद से इन लोगों को चिन्हित किया गया वहीँ शुक्रवार को सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।