18 अप्रैल से 31 मई तक हो सकता है दूसरा लॉकडाउन।

मार्च में लॉकडाउन के उपरांत कुछ विशेषज्ञों ने ये अनुमान लगाया था की साल के जून, जुलाई महीने में कोरोना फिर से अपने चरम पे होगा और वर्तमान में हमें यही देखने को मिल रहा है। यहीं वजह है की कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए बिहार के 6 जिलों में दोबारा से लॉकडाउन लगा दी गयी है। हालाँकि इस लॉकडाउन का अंतराल पिछले 2 लॉकडाउन के अंतराल से छोटा है। जिन 6 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है उनके नाम और लॉकडाउन का अंतराल कुछ इस प्रकार से है।

जिला का नामलॉकडाउन प्रारंभ दिनांकलॉकडाउन समाप्ति तिथिलॉकडाउन अंतराल
भागलपुर9 जुलाई13 जुलाई5 दिन
पूर्वी चम्पारण10 जुलाई14 जुलाई5 दिन
भभुआ10 जुलाई14 जुलाई5 दिन
बक्सर10 जुलाई12 जुलाई3 दिन
नवादा10 जुलाई12 जुलाई3 दिन
पटना10 जुलाई16 जुलाई7 दिन

इन सब के अलावा गुरुवार से पश्चिम चम्पारण में भी शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे।

इस बीच मुजफ्फरपुर में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन करने की मांग तेज़ हो गयी है। अब देखना ये होगा की यहाँ के जिलाधिकारी इस बाबत फैसला कब लेते हैं।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *