बिहार के 16 जिलों में लगा लॉकडाउन

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार किसी भी तरह से थमते नज़र नहीं आ रही है। हर रोज एक के बाद एक पॉजिटिव मरीज़ मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो ताज़ा अपडेट जारी किया गया है उसके अनुशार जिले में एक साथ 99 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गयी है।

जारी किये गए इस नए आंकड़े के बाद अब जिले में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1415 हो गयी है जिसमे से 1145 मरीज़ ठीक हो चुके हैं 9 की मृत्यु हो चुकी है वहीँ 261 मरीज़ अभी भी सक्रिय हैं।

पुरे राज्य की बात करें तो कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 31691 पहुँच चूका है जिसमे से 20959 मरीज़ ठीक हो चुके हैं 212 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं वहीँ 10519 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

मुजफ्फरपुर में 23 और कन्टेनमेंट जोन बनाये जाएंगे।

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब 23 और जगहों पर कन्टेनमेंट जोन बनाने को चिन्हित किया है। इनमे से कुछ कन्टेनमेंट जोन के नाम कुछ इस प्रकार से हैं।

  • सीजेएम कार्यालय के आसपास का क्षेत्र
  • चंदवारा
  • दामुचक
  • डोकरामा
  • गोलारोड
  • इमलीचट्टी वार्ड संख्या पांच
  • कलमबाग चौक व आसपास का क्षेत्र
  • मालीघाट
  • मझौलिया (अहियापुर)
  • मुबारकपुर
  • पुलिस लाइन व आसपास का क्षेत्र
  • शेरपुर
  • अहियापुर में एसकेएमसीएच के पास
  • एसएसपी आवास के आसपास
  • मुशहरी वार्ड नंबर 15
  • जीरोमाइल शेखपुर
  • बालूघाट के आसपास का क्षेत्र।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *