बिहार सरकार एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को बदलने की तैयारी में है।

अभी मई में ही कोरोना महामारी के बीच बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के पूर्व प्रधान सचिव (संजय कुमार) की बदली की थी। अब ठीक दो महीने बाद खबर सामने आ रही है की बिहार स्वास्थ्य विभाग के मौजूदा प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत की जगह सरकार के बेहद खास माने जाने वाले अधिकारी प्रत्यय अमृत को यह कार्यभार सौंपा जा सकता है।

हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल ये माना जा रहा है की इस संदर्भ में जल्द ही सरकार अधिसूचना जारी कर सकती है।

क्यों किया जा रहा है बिहार स्वास्थ्य विभाग के मौजूदा प्रधान सचिव की बदली?

2 दिन पहले एक कैबिनेट मीटिंग में मौजूदा प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत के लापरवाही का मामला उठा था। दरअसल कहा ये जा रहा है की उस कैबिनेट मीटिंग में ही बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधान सचिव की शिकायत की वहीँ कहा की प्रधान सचिव स्वास्थ्य मंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री के आदेश की भी अवहेलना करते हैं। कोरोना के संदर्भ में जो फैसला जल्दी लेना चाहिए उसे देर से लेते हैं जिस वजह से राज्य में कोरोना की स्थिति बिगड़ते जा रही है।

हालांकि देखा जाए तो सरकार द्वारा स्वास्थ्य सचिव पे ये आरोप लगाना कहीं से जायज नहीं लग रहा। कइयों का मानना है की पूर्व प्रधान सचिव कोरोना के प्रति बहुत एक्टिव थें लेकिन उनका तबादला क्यों किया गया ये किसी को पता नहीं लग पाया। बहरहाल देखा जाए तो संजय कुमार का स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पद से तबादला कर देने के बाद राज्य में कोरोना के हालात बिगड़े हैं।

प्रत्यय अमृत जी की बात करें तो मौजूदा समय में उनपे पहले से ही दो विभाग का कार्यभार हैं जो की है ऊर्जा और आपदा प्रबंधन विभाग। प्रत्यय अमृत जी ऊर्जा विभाग के सचिव और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष हैं साथ ही साथ सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव भी हैं।

अपडेट (27-07-2020 19:46): अभी मिली जानकारी के अनुशार प्रत्यय अमृत जी को बिहार स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *