राज्य के अलग अलग जिलों में मौजूद कंटेनमेंट जोन को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने अब एक नया आदेश जारी किया है। जारी किये गए इस नए आदेश के तहत अब कंटेनमेंट जोन को 14 दिन के अलावा 28 दिनों के बाद खोला जाएगा। बताया गया की कंटेनमेंट जोन में अंतिम पॉजिटिव मरीज़ मिलने के 28 दिन बाद ही कंटेनमेंट जोन को खोला जाएगा।
मुजफ्फरपुर में फिलहाल 12 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं।
मुजफ्फरपुर में फिलहाल 12 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं जिसको हमने निचे कुछ इस प्रकार से सूचीबद्ध किया है।
- जूरन छपरा रोड नंबर चार
- लक्ष्मीचौक से ब्रह्मपुरा
- सदर अस्पताल
- सदर थाना
- पताही जगन्नाथ
- सर गणेश दत्त नगर
- सरैयागंज
- मेहदी हसन चौक
- माड़ीपुर
- पूर्व मेयर के आवास के पास
- मीनापुर का मझौलिया गांव
- सकरा का सुस्ता गांव
इन सभी कंटेनमेंट जोन के अलावा अब खबर ये आ रही है की जल्द ही साहू रोड और केदारनाथ रोड को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है।
जिले में सबसे पहले अहियापुर के सलेमपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था जिसे 14 दिन बाद खोल दिया गया। लेकिन ऊपर सूचीबद्ध किये गए कंटेनमेंट जोन को अब इन कंटेनमेंट जोन में मिले अंतिम पॉजिटिव मरीज़ मिलने के 28 दिनों के उपरांत ही खोला जाएगा।