अब बिहार के सभी 9 मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होगा कोरोना पीड़ितों का इलाज़।

जिले में कोरोना के संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले मिलने से लगातार नए कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं और सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है।

सोमवार के आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 पार हो गया है। सोमवार को जिले में 64 नए पॉजिटिव मामले मिलने से जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2036 हो गया है। वहीं अभी इसमें से कुल एक्टिव केस की संख्या 643 है और 1356 मरीज़ पहले ही स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 14 मरीज़ों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी लगातार जिलेवासियों से अपील कर रहे हैं कि लॉक डाउन का पालन करें, घर में रहें। जरूरी होने पर ही घरों से निकले। घर से किसी कारणवश निकलने पर मास्क का उपयोग जरूर करें।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *