बीते तीन दिनों में एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शहर के जूरन छपरा को अलर्ट मोड पे रखा गया है और इसी बाबत ये अनुमान लगाया जा रहा था की जिला प्रशासन जूरन छपरा को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर सकती है। इस संदर्भ में आज जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शहर के समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी वरीय अधिकारियों, सदर अस्पताल के चिकित्सक तथा एसकेएमसीएच के अधीक्षक एवं प्रिंसिपल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में ये फैसला लिया गया की फिलहाल शहर के जूरन छपरा को कन्टेनमेंट जोन बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
बैठक में कहा गया की कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी व उनके क्लोज कांटेक्ट में आये सभी लोगों की सूचि बनाकर जांच की जायेगी। और इस बीच नए मरीज़ भर्ती नहीं लिए जाएंगे। जूरन छपरा एरिया को सनेटाइज़ किया जा रहा है और चुकी अभी कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है इसलिए सभी चिकित्सकों के क्लोज कांटेक्ट में आये लोगों की जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही कन्टेनमेंट जोन को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।
सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा 48 घंटों तक बंद की जा रही है।
सदर अस्पाल के दो चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसलिए अस्पताल के सामान्य ओपीडी सेवा को 48 घंटों के लिए बंद किया जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल को सनेटाइज़ किया जा रहा है वहीँ सुरक्षा मानकों की जाँच करने के बाद अस्पताल में ओपीडी सेवा फिर से मंगलवार को बहाल की जा सकती है।
सोमवार से शहर में जिला प्रशासन मास्क पहनो अभियान की करेगी शुरुआत।
शहर वाशियों को इस बिमारी के प्रकोप से बचाने के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है की सोमवार से वे शहर में मास्क पहनो अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत आम लोगों, दुकानदारों, एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सघन जाँच की जायेगी और मास्क नहीं पहने जाने पर दंड और कानूनी करवाई तक की जायेगी। सार्वजानिक स्थल पर अगर कोई आम जनता मास्क नहीं पहने पाए गए तो उसे 50 रूपए की जुर्माना राशि ली जायेगी। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यदि बिना मास्क के पैसेंजर पाए जाएंगे तो पैसेंजर से 50 रूपए की जुर्माना राशि वहीँ संबंधित वाहन को एमभीआई एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत जब्त किया जाएगा और 2000 रुपया का जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके अलावा जिन दुकानों में ग्राहक बिना मास्क के पाए जाएंगे उन दुकानों को सीज़ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंचा।