कोरोना संक्रमण मुजफ्फरपुर में भी अपने पाँव तेज़ी से पसारता नज़र आ रहा है। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 500 के करीब पहुँचता जा रहा है। बीते तीन दिनों में ही जिले में कुल 144 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। वहीँ 30 जून तक जिले में कुल 307 कोरोना संक्रमित मरीज़ थे। इस हिसाब से अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 451 हो गयी है जो की काफी चिंतनीय है। हालांकि इन 451 संक्रमित मरीज़ों में से 30 जून तक 242 मरीज़ थी हो चुके हैं। फिलहाल 30 जून के बाद का कितने लोग इस बीमारी से निजात पाए हैं उसका आंकड़ा हमारे पास नहीं है बहरहाल जैसे ही हमारे पास यह आंकड़ा आएगा हम आपसे जरूर साझा करेंगे।
इस बीच आज खबर ये आई की मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में दो दिनों तक कोरोना जाँच के लिए सैंपल नहीं लिए जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कथित तौर पे जिले में फिलहाल 2000 से ज्यादा सैंपल की जाँच लंबित हैं। लिहाज़ा यह बैकलॉग ख़त्म करने के लिए दो दिनों तक एसकेएमसीएच अस्पताल कोरोना के सैंपल जाँच के लिए नहीं लेगा। हालाँकि सोमवार से यह प्रक्रिया फिर से शुरू हो जायेगी।
2000 से ज्यादा सैंपल के जाँच लंबित हैं और जिनके ये सैंपल हैं क्या वो क्वारंटाइन हैं या नहीं इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता। इसलिए मुजफ्फरपुर वाशियों हम आपसे अपील करते हैं की बहार निकलें तो मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइज़र का उपयोग अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में अब सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे दुकानें।