मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक हुए कोरोना के शिकार।

मुजफ्फरपुर में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीज़ों के बीच अब जिले में डॉक्टर्स भी कोरोना संक्रमित होने लगे हैं। बीते गुरुवार को जिले में 32 कोरोना पॉजिटिव केस मिले जिसमे एसकेएमसीएच के तीन चिकित्सक भी शामिल हैं। इस तरह से पिछले दो दिनों में जिले में कुल कोरोना संक्रमित चिकित्सकों की संख्या 7 हो गई है। चिकित्सकों के अलावा उनके संपर्क में आये कई नर्स व स्टाफ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला प्रशासन ने इन सभी चीज़ों को मद्देनज़र रखते हुए शहर के तीन निजी अस्पतालों को सील कर दिया है साथ ही साथ वहां के ओपीडी और महिला वार्ड सेवा को भी बंद कर दिया है। इधर सदर अस्पताल के 25 स्वास्थ्य कर्मी व 30 सफाई कर्मियों ने अपने नमूने जमा किये हैं। इसके अलावा एसकेएमसीएच के 9 चिकित्सकों ने अभी अपने नमूने जांच कराने को भेजे हैं। इसके अलावा जुरान छपरा में दो चिकित्सकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वहां पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा वहीँ अधिकतर चिकित्सकों के क्लिनिक बंद रहे। आपको बता दें की जुरान छपरा के एक शिशु रोग विशेषज्ञ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसलिए उनके क्लिनिक पर भर्ती मरीज़ों के नमूने भी लिए जा रहे हैं।

कुछ रिपोर्ट्स का कहना है की ये सभी डॉक्टर अपने सैंपल को कोरोना जांच के भेजे जाने के उपरांत भी अस्पताल के मरीज़ों का इलाज़ करते रहे और इसका खुलासा तब हुआ जब जिले में एक साथ 54 और अगले ही दिन 32 पॉजिटिव केस सामने आये। इन सभी पॉजिटिव केस में शहर के कुछ प्रख्यात डॉक्टर और उनके पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं। रिपोर्ट के आने जिला प्रशासन के भी हाँथ पाँव फूलने लगे तो आनन फानन में शहर के तीन निजी अस्पतालों को सील कराया गया साथ की साथ डॉक्टरों द्वारा इलाज़ कराये गए मरीज़ों और क्लोज कांटेक्ट को खोजा जा रहा है।

अब सवाल ये उठता है की सैंपल जाँच के लिए भेजे जाने के उपरांत भी डॉक्टर्स क्वारंटाइन क्यों नहीं किये गए और वे मरीज़ों का इलाज़ क्यों करते रहे। इस बीच जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शहरवाशियों से अपील की है की अनावस्यक बहार न घूमें और हमेशा मास्क का उपयोग करें।

via: दैनिक जागरण, सिटी पोस्ट लाइव

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *