बीते रविवार को जिले में अब तक एक दिन में पाए जाने वाले रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 92 संक्रमित मरीज़ मिले। एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बतलाया की रविवार को मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों से 464 सैम्पल्स की जांच की गयी जिसमे मुजफ्फरपुर के 74 सैम्पल्स पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. सीके दास ने बतलाया की जिले के कुछ सैम्पल्स को डीएमसीएच भी भेजा गया था जांच के लिए जिसमे 18 सैंपल्स पॉजिटिव पाए गए। इस हिसाब से बीते रविवार को जिले में कुल 92 संक्रमित मामले दर्ज़ किये गए जो की जिले में अब तक एक दिन में पाए जाने सबसे अधिक मामले हैं। इसके अलावा दैनिक जागरण द्वारा एक रिपोर्ट प्रकाशित किया गया जिसमे बताया गया इन सभी संक्रमित मामलों में से सबसे ज्यादा मामले अभी हाल ही बनाये गए ब्रह्मपुरा कन्टेनमेंट जोन से है। इसमें चिकित्सक व चिकित्सकों से जुड़े कर्मी व स्वजन बताये जा रहे हैं।
अभी हाल ही में एसकेएमसीएच में 2 टू नेट मशीनें लगाई गयी है जिसके वजह से जाँच व रिपोर्ट में तेज़ी आई है। एसकेएमसीएच में अब कुल 4 टू नेट मशीनें हैं दो पहले से थी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने एसकेएमसीएच को कोरोना इलाज़ करने की भी अनुमति दे दी है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ.भगवान दास के नेतृत्व में चिकित्सकों का रोस्टर बनकर तैयार है। सोमवार से अगर मरीज आए तो इलाज शुरू कर दिया जाएगा।