बिहार स्वास्थ्य विभाग ने आज के कोरोना के पहले अपडेट को जारी कर दिया है जिसमे उन्होंने राज्य में 709 नए कोरोना मामलों के बारे में बतलाया है। मुजफ्फरपुर की बात करें तो 38 नए कोरोना मामलों की पुष्टि की गयी है। कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो आंकड़ा जारी किया गया था उसके अनुशार मुजफ्फरपुर में कोरोना के फिलहाल 216 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं वहीँ 380 मरीज़ स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीन नए कन्टेनमेंट जोन भी बनाये गए हैं। ये तीनों जाने निम्नलिखित इस प्रकार से हैं।
- मुशहरी प्रखंड के शहरी क्षेत्र में सदर थाना के सर गणोशदत्त नगर भगवानपुर में।
- मीनापुर प्रखंड के मझौलिया में(अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास का क्षेत्र)
- सकरा प्रखंड के सुस्ता पंचायत के रामपुर कृष्ण इलाके को।
मुजफ्फरपुर में अब कुल 8 कन्टेनमेंट जोन हैं।
कन्टेनमेंट जोन की बात करें तो मुजफ्फरपुर में अब कुल 8 कन्टेनमेंट जोन हैं वहीँ आने वाले दिनों में ऐसा प्रतीत होता है की और भी कन्टेनमेंट जोन बनाये जाएंगे।
बहरहाल एक अच्छी खबर आज ये मिली अब जिले के कोरोना पीड़ित मरीज़ों का इलाज़ जिले में ही स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल में हो जाएगा। इससे पूर्व जिले के कोरोना पीड़ित मरीज़ों को इलाज़ करवाने पटना के एनएमसीएच अस्पताल जाना पड़ता था।