बीते 1 जुलाई से तो मानो मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा। इसी बीच आज स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार मुजफ्फरपुर में 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। कल मुजफ्फरपुर में कुल 42 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले थे और आज 39 मिले हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़े में राज्य में कुल 704 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है।
बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा जल्द ही 14000 के आंकड़े को पार कर जाएगा। फिलहाल यह आंकड़ा 13978 है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जो आंकड़ा जारी किया गया है उसमे सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि पटना, वैशाली, भागलपुर, बेगूसराय, नालंदा, और मुजफ्फरपुर से हुई है। बहरहाल अन्य जिलों से से मरीज़ों की पुष्टि हुई है जो की निम्लिखित इस प्रकार से हैं।