मुजफ्फरपुर में आज मिले 59 संक्रमित मरीज़।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़े के अनुशार जिले में आज कुल 59 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि की गयी है। इस अनुशार कल जारी गए आंकड़े और आज के आंकड़े को एक साथ मिलकर देखें तो अब तक जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 900 पहुँच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने कल जो आंकड़ा जारी किया था उसके अनुशार अब तक जिले में 569 मरीज़ इस बिमारी से ठीक हो चुके हैं वहीँ अब तक कुल 6 मरीज़ों की मौत इस बिमारी से हो चुकी हैं। कल के ही जारी किये गए आंकड़े के अनुशार जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 266 है।

कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु मुजफ्फरपुर में फिलहाल 9 कन्टेनमेंट ज़ोन्स हैं। पूर्व में मौजूद 8 कन्टेनमेंट ज़ोन्स के अलावा अभी कल ही सरैयागंज टावर इलाके को भी कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

बिहार में कुल कोरोना का आंकड़ा हुआ 20,000 के पार।

पूरे राज्य की बात करें तो आज 1320 नए संक्रमित मामले मिलने के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों का मामला 20,000 के पार चला गया है। अब तक बिहार में इस बीमारी पे 13019 मरीज़ों ने जीत हांसिल की है वहीँ सक्रिय मामलों की संख्या 5690 है। इसके अलावा इस बिमारी ने पुरे राज्य में अब तक 143 मरीज़ों की जान ले ली है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *