मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का मिलना जारी है। अब तक जिले में कुल 84 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं वहीँ इन कन्टेनमेंट जोन में से अब तक कुल 412 मरीज़ मिल चुके हैं। अभी भी तीन हज़ार से अधिक घरों का सर्वे किया जाना बाकी है इसलिए आने वाले दिनों में जिले में अभी और भी मरीज़ मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुशार शहर का साहू रोड हॉटस्पॉट बन चूका है अब तक यहाँ से 83 मरीज़ों की पुष्टि हो चुकी है। साहू रोड के बाद ब्रह्मपुरा से सबसे अधिक 49 संक्रमित मरीज़ों की अब तक पुष्टि हो चुकी है। मेहदी हसन चौक जो की एक कन्टेनमेंट जोन भी है यहाँ भी 13 संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि की गयी है। इसके बाद मझौलिया से 20, पुलिस लाइन से 13, जूरन छपरा रोड नंबर 4 से 16 संक्रमितों की रिपोर्ट मिली है। एसएसपी आवास की पास से भी स्वास्थ्य विभाग को अब तक 7 संक्रमित मिल चुके हैं।
कन्टेनमेंट जोन में मौजूद सभी घरों की स्क्रीनिंग करने में स्वास्थ्य विभाग को अभी एक महीना और लग सकता है। स्क्रीनिंग व सैंपलिंग के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कुल 12 टीम गठित कर रखी है। अगर जल्द से जल्द इन 84 कन्टेनमेंट जोन के सभी घरों की स्क्रीनिंग व सैंपलिंग नहीं की गयी तो स्थिति और भी दयनीय हो सकती है। अब देखना ये होगा की जिला स्वास्थ्य समिति कितनी जल्दी इस कार्य को संपन्न कर पाती है।
आप हमें निचे कमेंट करके बतलायें की अगर आप कन्टेनमेंट जोन में हैं तो क्या आपके तरफ स्क्रीनिंग व सैंपलिंग की गयी है। कृपया जगह का नाम लिखना न भूलें।