अब बिहार के सभी 9 मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होगा कोरोना पीड़ितों का इलाज़।

राज्य में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब राज्य के सभी 9 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का इलाज़ किया जाएगा। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें की अब तक कोरोना पीड़ितों का इलाज़ राज्य के 3 अस्पतालों में ही होता था (एनएमसीएच पटना, एएनएमसीएच गया, जेएलएनएमसीएच भागलपुर) लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने बाकी बचे 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को भी कोरोना पीड़ितों का इलाज़ करने की अनुमति दे दी है।

इन 6 अस्पतालों के नाम व कौन कौन से जिले के मरीज़ इन अस्पतालों में अपना इलाज़ करवा सकते हैं इसको हमने निचे सूचीबद्ध किया है।

अस्पताल का नामकिन जिलों के मरीज़ों का होगा इलाज़
पीएमसीच, पटनापटना, सारण, सीवान व गोपालगंज
डीएमसीएच, दरभंगादरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल एवं बेगूसराय
एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुरसीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व शिवहर
वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल, पावापुरी, नालंदानालंदा, नवादा और शेखपुरा
जीएमसीएच, बेतियापूर्वी व पश्चिमी चंपारण
जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मधेपुरासहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार व किशनगंज

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने इन सभी 6 अस्पताल के प्राचार्य और अधीक्षक को इस संबंध में निर्देश दे दिया।

बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने इन सभी 6 अस्पताल के प्राचार्य और अधीक्षक को इस संबंध में निर्देश दे दिया है और कहा की ये सभी संसथान अब शनिवार से ही मरीज़ों को भर्ती कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधान सचिव ने इन सभी संस्थानों के प्राचार्य और अधीक्षक से कहा की वे अपने – अपने संस्थान में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अलग भवन (ब्लॉक) को चिन्हित करें। साथ ही, उनमें 100 – 100 आईसोलेशन बेड की व्यवस्था करें ताकि वहां कोरोना पीड़ितों का इलाज किया जा सके।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *