मुजफ्फरपुर में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा हुआ 1000 के पार।

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा की अब शहर में मौजूद जितने भी प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर हैं उनमें अगर कोई मरीज़ जांच करवाने आता है तो पहले उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। थर्मल स्क्रीनिंग करने पर अगर किसी मरीज़ में कोरोना सम्बंधित लक्षण मिलते हैं तो पीएचसी में मौजूद चिकित्सकों की निर्देश के बाद ही ऐसे मरीज़ों की आगे सम्बंधित जाँच की जायेगी।

थर्मल स्क्रीनिंग के लिए इन पीएचसी में अलग से काउंटर बनाया जाएगा और 2 बजे तक मरीज़ों का निबंधन किया जाएगा। इसके बाद चार से छह बजे के बीच उनको सम्बंधित रिपोर्ट भी दे दिया जाएगा।

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा की बुधवार से शहर के सभी पीएचसी में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू कर दिया गया है।

डीएम ने कहा की शहर में कोरोना के रोकथाम के लिए अलग अलग सेल बनाये जाएंगे जैसे की कोविड मरीज प्रबंधन कोषांग, कोविड उपचार प्रबंधन, उपकरण एवं दवा प्रबंधन कोषांग, एंबुलेंस और मोर्चरी वाहन प्रबंधन कोषांग, लॉकडाउन एवं कंटेनमेंट जोन प्रबंधन कोषांग।

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह आज निजी अस्पतालों के प्रबंधक व आईएमए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं जिसमें निजी अस्पतालों को भी अब कोरोना जांच करने की सहमति दी जा सकती है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *