मुजफ्फरपुर के 10 स्थानों पर शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट।

राज्य और जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार व मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने मुजफ्फरपुर के 10 स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू करने की व्यवस्था की है। रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा किसी भी व्यक्ति को अगर सर्दी, सूखी खांसी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ है तो इन निचे दिए गए 10 केंद्रों पर ऐसे व्यक्तियों का निशुल्क जाँच किया जाएगा।

इन 10 स्थानों पर शुरू किया है रैपिड एंटीजन टेस्ट।

  1. सदर अस्पताल, मुजफ्फरपुर
  2. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालूघाट
  3. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ब्रहमपुरा
  4. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अघोरिया बाजार
  5. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कन्हौली
  6. रेफरल अस्पताल, सकरा
  7. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पारू
  8. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोतीपुर
  9. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गायघाट
  10. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कटरा

राज्य सरकार ने आम जन से अपील की है की इन जांच केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं तथा अकारण जाँच केंद्र पर जाने के बजाय जिला कोरोना नियंत्रण कक्ष से जानकारी प्राप्त करें।

इन जाँच केंद्रों के विभिन्न मोबाइल टीमें शहर के विभिन्न छेत्रों में भी कार्यरत रहेंगे। ये कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत संकटग्रस्त तथा वृद्ध व्यक्तियों की जांच करवाने में मदद करेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला कोरोना नियंत्रण कक्ष 0621-2266050,51,52,54,55,56,58 पर कॉल करके प्राप्त किया जा सकता है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *