इस वक़्त की बड़ी खबर वैशाली से निकल कर सामने आ रही है जहाँ लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी को कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। रिपोर्ट में बतलाया गया की पिछले कुछ दिनों से वीणा देवी बीमार चल रही थी जिस कारण से उनके सैंपल को कोरोना जाँच के लिए भेजा गया था। अब वही जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वीणा देवी के पॉजिटिव होने के अब उनके आस पास के करीबी लोगों की भी जाँच की जायेगी। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सांसद वीणा देवी को फ़ोन कर उनसे उनके हाल के बारे में पूछा। वहीँ रिपोर्ट में ये भी बतलाया गया है की वीणा जी को अब बेहतर इलाज़ के लिए पटना एम्स ले जाया गया है।
आपको बता दें की लॉकडाउन के बाद वीणा जी दिल्ली से बिहार लौटी थी जिसके बाद उनका कोरोना जाँच कराया गया था, हालांकि उस वक़्त उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब दोबारा तबियत बिगड़ने के बाद एक बार फिर से उनका कोरोना जाँच कराया गया जिसमें अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मिले रिपोर्ट के अब उनका इलाज़ पटना के एम्स अस्पताल में होगा।
सोर्स: फर्स्ट बिहार