मुजफ्फरपुर में पहले से ही आठ कन्टेनमेंट जोन है, इसके उपरांत बीते कुछ दिनों में सरैयागंज टावर इलाके से भी संक्रमित मरीज़ मिलने से इसे भी कन्टेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। बांस और बल्लो से इस इलाके के एंट्री और एग्जिट पॉइंट को सील कर दिया गया है।
सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से एसडीओ पूर्वी को भेजे गए पत्र में सरैयागंज व उसके आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए आग्रह किया गया है। कन्टेनमेंट जोन बनने के उपरांत इस इलाके के प्रत्येक घर की स्क्रीनिंग करके सैंपल जाँच के लिए भेजा जाएगा।
जिले में पहले से ही 8 कन्टेनमेंट जोन हैं वहीँ अब स्वास्थ्य विभाग के पत्र के अलोक में प्रशासन ने सरैयागंज टावर इलाके को भी सील कर दिया है।