बीते शुक्रवार को नार्थ बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने बैठक की वहीँ इस बैठक में शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया। निर्णय ये रहा की अब शहर में विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे। इसके अलावा रविवार को शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच सभी कारोबारी और कर्मी मास्क एवं ग्लव्स का उपयोग करेंगे।
जो ग्राहक सामान खरीदने आएंगे उन्हें सामान भी इसी शर्त पर दिया जाएगा जब वे मास्क पहने होंगे। दुकान में भी दो गज़ की शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। इसके अलावा सभी दुकानदारों को सैनेटाइज़िंग की पूरी व्यवस्था रखनी होगी।
इसके अलावा संगठन ने फैसला लिया है इन सभी बातों की जानकारी लोगों के बीच लाऊड स्पीकर के माध्यम से भी विस्तृत की जायेगी।
वैसे देखा जाए तो शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा लिया गया ये फैसला काफी सराहनीय है।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा को बनाया जा सकता है कन्टेनमेंट जोन।