जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने एक नए पहल की शुरुआत की है जिसके तहत जल्द ही कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के घर के बहार पोस्टर चिपकाए जाएंगे। पोस्टर में यह सूचित किया जाएगा की मौजूदा घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ है जिससे की आस पास के लोग उनसे सतर्क रहेंगे वहीँ उस ओर बेवजह आने जाने में परहेज करेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बतलाया की यह भी कन्टेनमेंट जोन की तरह काम करेगा। इस बाबत पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है और जल्द ही शहर में मौजूद कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के घर के बाहर पोस्टर चिपकाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रहने वाले इन मरीज़ों के देखभाल के लिए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत चार विशेष टीम बनाई गयी है जो इन मरीज़ों का देखभाल करेगी।
होम आइसोलेशन में रहने वाले इन मरीज़ों को जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल किट भी मुहैया करवाया जाएगा जिसमे जरूरी दवाइयों के साथ साथ 2 मास्क भी दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें ये भी बतलाया जाएगा की आइसोलेशन के दौरान वो क्या करें और क्या न करें। फिलहाल विभाग के निर्देश पे दो हज़ार मेडिकल किट तैयार किये जा रहे हैं और जल्द ही इन मेडिकल किट को होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीज़ों को दिया जाएगा।
जैसा की हमने आपको पहले ही बतलाया था की मुजफ्फरपुर के 10 स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट केंद्र की शुरुआत की गयी है। इस बारे में जिलाधिकारी ने कहा है की अगले सप्ताह इन 10 केंद्रों की समीक्षा कर परिणाम देखा जाएगा और अगर जरूरत पड़े तो अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था शुरू की जाएगी।