बाढ़ का खतरा ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है। समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के हायाघाट – थलवारा स्टेशनों के बीच पुल संख्या – 16 के गार्डर को बाढ़ का पानी छूने लगा। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रशासन ने छह ट्रेनों के मार्ग काे डायवर्ट कर दिया है। यह ट्रेन अपने दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बजाय दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेंगी।
इन छह ट्रेनों का मार्ग किया गया है डाइवर्ट।
जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना विशेष ट्रेन, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति विशेष ट्रेन अप व डाउन, दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष ट्रेन, दरभंगा-अहमदाबाद विशेष ट्रेन अप व डाउन का रुट बदला गया है। वहीं, अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का समस्तीपुर में आंशिक समापन किया गया है। यह ट्रेन शनिवार को समस्तीपुर से ही अमृतसर रवाना होंगी। लोकमान्य तिलक से आने व दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया गया है। यह ट्रेन शनिवार को यहीं से रवाना होगी।