आज बुधवार को गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 को गाइडलाइन जारी कर दिया है। गाइडलाइन में मंत्रालय ने लोगों को सूचित किया है की अनलॉक -3 में देश में कौन कौन से संसथान खुले रहेंगे और कौन कौन से बंद, और इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी मुहैया करवाएंगे।
सबसे पहले आपमें से बहुतों को मालूम ही होगा की 1 अगस्त से अनलॉक 3 की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। मार्च से देश में जो लॉकडाउन लगाया गया था उसमे कई तरह के संसथान को बंद कर दिया गया था जैसे की सिनेमाघर, जिम, स्कूल, कॉलेज और बहुत कुछ। अब धीरे धीरे इन संस्थानों को खोला जा रहा है।
सबसे पहले चलिए जानते हैं अनलॉक 3 में किन किन संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गयी है।
अनलॉक 3 में कौन कौन से संसथान खुले रहेंगे।
आपको बता दें की अनलॉक 3 के तहत जरूरी मानकों के साथ सिर्फ दो संस्थानों को खोलने की अनुमति मिली है। और ये दो संसथान हैं जिम और योगा जिन्हे जरूरी मानकों के साथ 5 अगस्त से खोलने की अनुमति दी गयी है। इसके अलावा अनलॉक 3 में अब देश में मौजूद नाईट कर्फ्यू को हटा दिया गया है।
अनलॉक 3 में कौन कौन से संसथान अब भी रहेंगे बंद।
जारी किये गए गाइडलाइन में 31 अगस्त तक देश में मौजूद सभी स्कूलों, कॉलेजों, और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने की बात कही गयी है। इसके अलावा भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दी गई है। कन्टेनमेंट ज़ोन्स में 31 अगस्त तक लॉकडाउन में किसी भी तरह की छूट नहीं रहेगी मतलब ये की अगर जिम या योगा से जुड़े संसथान अगर किसी कन्टेनमेंट जोन में मौजूद हैं तो उन्हें खोला नहीं जाएगा।
देश में पिछले 24 घंटे में 48513 संक्रमितों की पुष्टि की गयी है वहीँ 768 ऐसे मरीज़ हैं जिनकी पिछले 24 घंटे में कोरोना से मृत्यु हुई है। देश में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 15,31,669 हो गया है। वहीँ देश में अब तक इस बीमारी से 34,193 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि देश में अब तक तकरीबन 10 लाख के करीब लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।