मुजफ्फरपुर में दिन प्रतिदिन लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु बुधवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में कई महतवपूर्ण फैसले लिए गए।
शहर के एक दर्जन से ऊपर मुख्य सड़कों पर यू टर्न व कुछ सड़कों को वन वे करने का फैसला लिया गया है।
इसके अलावा ऑटो और ई रिक्शा के परिचालन हेतु जल्द ही रुट तय कर लिए जाएगा।
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा की शहर में लग रहे जाम की समस्या से स्थाई निजात दिलाने के लिए जल्द ही विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा।
फिलहाल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगाई गई है।
- दुकान के आगे सड़क पर वाहन लगाने या सामान रखने वालों पर कारवाई की जायेगी।
- इसके अलावा सडकों पर बालू गिट्टी गिराने वालों पर भी कारवाई की जायेगी।
- सड़क पर बिना कारण घंटो वाहन लगाने वालों पर जुर्माना व उनके गाड़ियों को क्रेन से उठा लिया जाएगा।
- सुबह 8:00 बजे के बाद दुकानदारों को सामान उतरवाने की अनुमति नहीं होगी। इस फैसले का उलंघन करने वाले गाड़ियों को सीज किया जाएगा।
- अघोरिया बाज़ार, भगवानपुर, रेवा रोड, गोबरसही चौक, स्टेशन के आगे वाले पुल पर बेतरतीब ढंग से ऑटो लगाने वालों पे कारवाई की जायेगी।
- नगर निगम को सुबह 9:00 बजे से पहले ही कूड़ा उठा लेना है।
- ट्रैफिक नियम का उलंघन करने वाले दोपहिया वाहनों पर सख्ती से कारवाई की जायेगी।
मोतीझील में बम पुलिस गली और उमा मार्किट के सामने पार्किंग स्टैंड बनाया गया है।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया की बम पुलिस गली और मोतीझील पुल के निचे चंद्रलोक गुमटी की तरफ जाने वाली सड़क यानी उमा मार्किट के सामने की जगह को पार्किंग स्थल बनाया गया है।
ब्रिज के निचे जो दीवार घेर कर जो मिट्टी डाली गयी है उसे भी जेसीबी से तोड़ने का आदेश दिया गया है।
मोतीझील ब्रिज से उतरने के बाद कल्याणी चौक तक दूकान के सामने जितने भी मोटरसाइकिल खड़े किये जाते हैं यह अब दुकानदारों की जीम्मेदारी होगी की वे वाहनचालकों को मोटरसाइकिल बम पुलिस गली में पार्क करने के लिए प्रेरित करें।
बहरहाल इसके लिए जगह जगह नोटिस भी चिपका दिया जाएगा।